GAYA DESK – भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने राजग गठबंधन द्वारा गुरारू मे आयोजित जनसभा में मोदी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आहवान करते हुए कहा की भाजपा के संकल्प अबकी बार चार सौ पार को पूरा करने के लिए औरंगाबाद व गया संसदीय सीट से राजग गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह व जीतन राम मांझी को कमल व कड़ाही चुनाव चिन्ह पर बटन दबाते हुए जिताने की बात उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मोदी 23 साल से मुख्यमंत्री मंत्री व प्रधानमंत्री हैं, लेकिन उन पर भ्रष्टाचार का अब तक एक भी आरोप नहीं लगा है.
मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मतलब है, कश्मीर व नार्थ ईस्ट सहित झारखंड व बिहार से आतंकवाद, अलगाववाद व नक्सलवाद को समाप्त करना है. शाह ने मोदी के कार्यकाल के उपलब्धियों गिनाते हुए कहा कि मोदी के कार्यकाल के दौरान कश्मीर से धारा 370 हटाया, तीन तलाक जैसे कानून को हटाया, दो करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज दिया. वहीं दो करोड़ 25 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया. 12 करोड़ लोगों को शौचालय दिया,
चार करोड़ लोगों को घर दिया. दस करोड़ों से ज्यादा लोगों गैस का कनेक्शन दिया. वहीं 14 करोड़ लोगों को नल से जल दिया. 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड के तहत फ्री इलाज की गारंटी दी. इसके साथ हीं अतिपिछड़ा समाज को सम्मानित करते हुए अतिपिछड़ा समाज से आने वाले कर्पूरी ठाकुर भारत रत्न देने का काम किया. शाह ने उपस्थित जन समूह से कहा कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मतलब भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला विकसित देश होना है.
इसलिए अबकी बार चार सौ पार के संकल्प को पूरा करने के लिए बिहार से चालीस के चालीस लोकसभा मे सीट से राजग गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने का काम करें. सभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, उपेन्द्र कुशवाहा, पशुपति पारस, जीतन राम मांझी, विधायक अनिल कुमार, विरेन्द्र सिंह, मंत्री प्रेम कुमार सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. सभा का संचालन बीजेपी के गया जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू ने किया. वहीं अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने किया.
साभार – धीरज गुप्ता