भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों और ईआरओ के साथ बैठर कर दावा आपत्ति के प्रक्रिया को पारदर्शिता से सफल बनाने का दिया निदेश

भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों और ईआरओ के साथ बैठर कर दावा आपत्ति के प्रक्रिया को पारदर्शिता से सफल बनाने का दिया निदेश

 

CHHAPRA DESK –  भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक निर्वाचक सूची नजमुल होदा ने सारण के अपने द्वितीय परिभ्रमण के दौरन राजनीतिक दल के प्रतिनिधि और निर्वाचन निबंध पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल लोकतंत्र के प्रमुख हितधारक हैं. आपकी सहायता से ही हम कार्य कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को बहुत आशा थी कि राजनीतिक दल के बीएलए हमारा सहयोग करेंगे. मगर उनके स्तर से कोई दावा आपत्ति प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने दल के प्रतिनिधियों से इसका कारण पुछा. लोगों ने बताया कि बीएलए ने बीएलओ के साथ बैठकें कर फिल्ड में काम किया है. उनके सहयोग से ही प्रारुप सूची में सुधार का कार्य चल रहा है. श्री होदा ने कहा कि फिल्ड का फीडबैक अपनी पार्टियों के नेतृत्व को भी देना चाहिए.

इससे नैरेटिव और वास्तविकता स्पष्ट होगी. विशेष गहन पुनरीक्षण एक बहुत बड़ा अभियान है. मगर आप सभी ने सामुहिक प्रयास से इसके पहले चरण को बहुत ही सफलतापूर्वक संपन्न किया है. भारत निर्वाचन आयोग की स्पष्ट मंशा है कि कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं. पहले चरण के पूरा होने पर आयोग और लोगों का भरोसा बढ़ा है. फिल्ड में जो चर्चा थी उसे आप सभी ने निरर्थक सिद्ध कर दिया. उन्होंने कहा कि कमियों को लेकर आयोग बहुत सजग है. जिसे अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के पूर्व सटीक तरीके से पूरी पारदर्शिता के साथ हल किया जाने का टास्क पूरा करना है.

यह अभियान विलोपन का नहीं बल्कि समविलयन का है. पूर्व में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने पीपीटी के माध्यम से अबतक की गतिविधियों को बिन्दुवार प्रस्तुत किया. उन्होंने डिस्ट्रिक्ट प्रोफाइल प्रस्तुत करते हुए बताया कि ड्राफ्ट रोल में 28,61,026 कुल निर्वाचक के नाम शामिल किए गए हैं. जिसमें 15,07,649 पुरुष, 13,53,362 महिला, 15 थर्ड जेंडर, 24,842 दिव्यांग, 85 वर्ष से अधिक के 16,879, सर्विस निर्वाचक 11,039 निर्वाचक शामिल हैं. दावा आपत्ति के दौरान कुल 21268 फॉर्म-6, 9226 फॉर्म-7 और 15221 फॉर्म-8 प्राप्त हुए हैं. जिनके निष्पादन की कार्रवाई चल रही है। दावा-आपत्ति के लिए कुल 30 विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है.

बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, राजद के कार्यालय सचिव उपेंद्र कुमार, कांग्रेस के आशीष कुमार व फिरोज इकबाल, जदयू के महासचिव प्रभाष शंकर, बसपा के जिलाध्यक्ष मनोज राम, रालोसपा के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुशवाहा, एलजेपी के उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, जिला नजारत प्रभारी पदाधिकारी रवि प्रकाश, एकमा ईआरओ शशि कुमार, मांझी ईआरओ आलोक कुमार, तरैयां ईआरओ धनंजय त्रिपाठी, मढ़ौरा ईआरओ निधि राज, छपरा ईआरओ नीतेश कुमार, गरखा ईआरओ ओम प्रकाश, अमनौर ईआरओ शिव कुमार पंडित, परसा ईआरओ राधे श्याम कुमार मिश्रा और सोनपुर ईआरओ स्निग्धा नेहा आदि मौजूद थे.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़