CHHAPRA DESK – “मैं यहां आ कर बहुत प्रसन्न, संतुष्ट और प्रभावित हुआ”. सारण की उच्च अधिकारियों से लेकर ग्राउंड स्तर की टीम काफी सक्षम है. उक्त बातें भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक निर्वाचक सूची नजमुल होदा ने सारण के परिभ्रमण के दौरन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि आप सभी ने कमाल का काम किया है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान मैंने महसूस किया कि सभी लोगों ने दक्षता के साथ अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन किया है. मैं इसकी रिपोर्ट विशेष रूप से निर्वाचन आयोग से करूंगा। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण एक बहुत बड़ा अभियान है. मगर आप सभी ने सामुहिक प्रयास से इसके पहले चरण को बहुत ही सफलतापूर्वक संपन्न किया है. भारत निर्वाचन आयोग की स्पष्ट मंशा है कि कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं.
पहले चरण के पूरा होने पर आयोग का भरोसा बढ़ा है. फिल्ड में जो चर्चा थी उसे आप सभी ने निरर्थक सिद्ध कर दिया. उन्होंने कहा कि कमियों को लेकर आयोग बहुत सजग है. जिसे अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के पूर्व सटीक तरीके से पूरी पारदर्शिता के साथ हल किया जाने का टास्क पूरा करना है. यह अभियान विलोपन का नहीं बल्कि समविलयन का है. पूर्व में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने पीपीटी के माध्यम से एक माह के गतिविधियों को बिन्दुवार प्रस्तुत किया.
28,60,885 कुल मतदाताओं में 15,07,330 पुरुष व 13,53,541 महिला
उन्होंने डिस्ट्रिक्ट प्रोफाइल प्रस्तुत करते हुए बताया कि ड्राफ्ट रोल में 28,60,885 कुल निर्वाचक के नाम शामिल किए गए हैं. जिसमें 15,07,330 पुरुष, 13,53,541 महिला, 14 थर्ड जेंडर, 24,842 दिव्यांग, 85 वर्ष से अधिक के 16,879, सर्विस निर्वाचक 11,039 निर्वाचक शामिल हैं. 27,3,232 मतगणना फॉर्म वापस प्राप्त नहीं हुए. जिनका सत्यापन बीएलओ और राजनैतिक दलों के सहयोग और उनके बीएलए के माध्यम से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व से स्थापित 3039 मतदान केंद्र युक्तिकरण के बाद बढ़ कर 3510 हो गयी है. सभी नए बूथ पर बीएलओ की प्रतिनियुक्ति कर ली गयी है. निर्वाचक के दस्तावेज को लेकर कोई परेशानी नहीं है. 95 फीसद से ऊपर लोगों का सत्यापन 2003 की मतदाता सूची से हो जा रहा है.
विकास रजिस्टर और पारिवारिक सूची से सहायता मिल रही है. दावा-आपत्ति कार्यक्रम को भी गम्भीरता से लिया जा रहा है. विशेष कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है. जिनके पास कोई दस्तावेज नहीं उनके लिए आगामी सप्ताह में प्रखंड और पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर मान्य प्रमाणपत्र बनाने की योजना है. अभियान के दौरान राजनीतिक दल, मुखिया, पीडीएस डीलर, जीविका, सेविका, सुपरवाइजर, विकास मित्र आदि के साथ बैठक और संवाद कर भ्रांतियां दूर करने के साथ सहयोग लिया गया है. पुनः दावा-आपत्ति में भी सभी हितधारकों को सक्रिय किया जाएगा. प्रमंडलीय निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह आयुक्त राजीव रौशन ने कहा कि एसआईआर के प्रथम चरण में कोई बड़ी दिक्कत या शिकायत नहीं आयी.
फाइनल रोल भी त्रुटि रहित होगा और हर योग्य निर्वाचक को जोड़ लिया जाएगा. प्रेक्षक ने बैठक में उपस्थित सभी ईआरओ और एईआरओ से एक-एक कर फीड बैक लिया. इस दौरान क्षेत्र में आने वाली दिक्कत, भ्रांतियां, शिकायत को जाना. उनसे छूटे हुए लोगों के नाम जोड़ने को प्राथमिकता देने को कहा. वहीं प्रेक्षक को अंगवस्त्र और गजग्राह का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संयोजन उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने किया. इस अवसर पर डीआईजी निलेश कुमार, एएसपी डॉ कुमार आशीष, एसपी ग्रामीण संजय कुमार, उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे