भारत स्काउट और गाइड ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर महादलित टोलों में चलाया जागरूकता कार्यक्रम

भारत स्काउट और गाइड ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर महादलित टोलों में चलाया जागरूकता कार्यक्रम

CHHAPRA DESK – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत भारत स्काउट और गाइड, सारण ने छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित दलित व महादलित टोलों में जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान का उद्देश्य पात्र मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरकर अपना सत्यापन कराने के प्रति जागरूक करना था. अभियान के दौरान भारत स्काउट एवं गाइड के स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर लोगों को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी और उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ गणना फॉर्म भरने हेतु प्रेरित किया. विशेष रूप से युवाओं ,महिलाओं, बुजुर्गों और पहली बार मतदान करने वालों को विशेष रूप से जागरूक किया गया.

Add

जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने बताया कि इलेक्शन ऑफिस से मिले जागरूकता पर्चे की मदद से इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई और जागरूकता पर्चे का घर घर वितरण किया गया ताकि पूर्ण रूप से नहीं समझ पाने के स्थिति में लोग जागरूकता पर्चे के माध्यम से आसानी से समझ सकें. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सारण जावेद एकबाल, कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ० विभा भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सभापति भारत स्काउट और गाइड सारण निशांत किरण ने भी सहयोग किया और भारत स्काउट और गाइड के प्रयासों की सराहना की. उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने कहा कि समाज के वंचित तबकों में इस प्रकार की जागरूकता गतिविधियाँ लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.


कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ० विभा भारती के बताया कि भारत स्काउट और गाइड संगठन आगे भी लगातार जिले के विभिन्न दलित/महादलित बस्तियों में इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक लोकतांत्रिक अधिकारों की जानकारी पहुंचाता रहेगा. इस अभियान का नेतृत्व भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला प्रशिक्षक प्रणव सिंह ने किया. अभियान में शामिल स्काउट और गाइड के जिला आयुक्त(स्काउट) अरूण परासर एवं स्काउट और गाइड के सक्रिय स्वयंसेवक सोनू कुमार गुप्ता, मनीष कुमार, आशुतोष कुमार, खुशी कुमारी, चांदनी कुमारी और अन्य ने भाग लिया. इन युवाओं ने टोलों में जाकर जनसंवाद किया,जागरूकता पर्चे वितरित किए और कुछ स्थानों पर पोस्टर के माध्यम से संदेश पहुंचाया.

Loading

73
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़