CHHAPRA DESK – गुप्त सूचना के आधार पर सारण पुलिस टीम ने एसएच-73 पर वाहन जांच अभियान चलाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ बोलेरो जब्त कर तस्कर चालक को गिरफ्तार किया है. विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में तरैया थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई एक बोलेरो जिसपर विदेशी शराब लोड है, वह तरैया से पचरौर की तरफ जा रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संगामपुर नट टोली के पास एसएच-73 पर सघन वाहन जांच प्रारंभ किया गया.
वाहन जांच के क्रम में उक्त बोलेरो वाहन को 211.14 लीटर विदेशी शराब के साथ जब्त कर तस्कर चालक को गिरफ्तार किया गया जो की सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बबनोली गांव निवासी आबिद हुसैन का पुत्र निजामुद्धीन बताया गया है. इस संदर्भ में तरैया थाना कांड संख्या- 390/24 दर्ज कर कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में तरैया थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह, प्र०पु०अ०नि० राकेश कुमार, सि०/596 रामभरोष कुमार, सि०/490 प्रमोद कुमार तरैया थाना एवं तरैया थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.