भवन निर्माण निगम के महानिदेशक के काफिले को स्कॉर्ट कर रही पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर छपरा-रेवा मार्ग से गड्ढे में पलटी ; एसआई समेत चार पुलिसकर्मी घा’यल

भवन निर्माण निगम के महानिदेशक के काफिले को स्कॉर्ट कर रही पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर छपरा-रेवा मार्ग से गड्ढे में पलटी ; एसआई समेत चार पुलिसकर्मी घा’यल

CHHAPRA DESK – सारण जिलांतर्गत छपरा-रेवा मार्ग स्थित एनएच-722 पर भवन निर्माण निगम के महानिदेशक के काफिले को स्कॉर्ट कर रही पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. जिसमें एसआई जुल्फेखार खान समेत चालक शिवनाथ, होम गार्ड कामदेव सिंह व वीर मोहन सिंह घायल हो गए. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि भेल्दी थाने के सराय बक्स पेट्रोल पंप के समीप पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक के काफिले में शामिल पुलिस की एक स्कॉर्ट गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर एनएच किनारे करीब 20 फीट गड्ढे में पलट गई.

जिसमें एसआई जुल्फेखार खान, वाहन चालक शिवनाथ, होम गार्ड कामदेव सिंह व वीर मोहन सिंह घायल हो गए. इस घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने भेल्दी पुलिस के सहयोग से घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए गड़खा सीएचसी पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया. इस संबंध में बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक विनय कुमार किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सारण जिले के बनियापुर में जा रहे थे.

छपरा की सीमा में प्रवेश करते ही सोनपुर से बोलेरो पर सवार स्कॉर्ट में शामिल उक्त पुलिसकर्मी घायल हो गए. स्कॉर्ट गाड़ी को बनियापुर तक जाना था मगर सराय बक्स बंद पेट्रोल पंप के समीप ही एनएच पर अचानक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके बाद गाड़ी करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में जा पलटी. गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आई हैं. जिनका इलाज गड़खा सीएचसी में किया गया.

Loading

69
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़