CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के उत्तर टोला गांव में घरेलू विवाद को लेकर भवे को कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में उस महिला ने इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. जिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में उस महिला के भैसुर को एक चाकू, एक देसी कट्टा एवं 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति मांझी थाना क्षेत्र के उत्तर टोला गांव निवासी स्वर्गीय राम यश सिंह का पुत्र सुनील कुमार सिंह बताया गया है. बताते चलें कि घरेलू विवाद की शिकायत पर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बताया जाता है कि गिरफ्तार व्यक्ति के छोटे भाई व शेखपुरा पुलिस बल में तैनात सिपाही अमित कुमार सिंह की पत्नी रीता कुमारी ने फोन करके पुलिस से शिकायत की थी कि घरेलू विवाद की वजह से उनके भैसुर उसकी हत्या करने की धमकी दे रहे हैं. शिकायत के आलोक में मांझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार राम के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने आरोपी को एक देसी कट्टा, दस जिन्दा कारतूस, एक खोखा, एक चाकू, एक पिलास तथा एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छपरा जेल भेज दिया गया है.