CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भयंकर गर्मी के कारण चलती कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कार में पीछे बैठी महिला जिंदा जल गई. जबकि, उसका पति कार से कूद कर बच निकलने में सफल रहा है. हालांकि वह आंशिक रूप से झुलसा है. मामला जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बगही गांव की है. मृत महिला की पहचान जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत पकवलिया गोरायपुर गांव निवासी दीपक राय की 28 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी बताई गई है.
घटना जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच 104 स्थित पोखड़ेरा पंचायत के बगही मिस्री टोला प्राथमिक विद्यालय के समीप की है. जहां तेज गति से जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। जिसमें सवार दंपती में पत्नी जिन्दा जलकर मर गई. जबकि चालक पति कार से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. वहीं आंशिक रूप से झुलसकर पति भी घायल हो गए है. जिनका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है.
मृतिका के पति ने बताया कि वह 13 जून की सुबह अपने ससुराल गड़खा थाना के मोरा बसंत गांव से अपनी पत्नी के साथ कार में सवार होकर अयोध्या दर्शन करने गए हुए थे. वहां से लौटते समय गोरखपुर रुक कर वहां गोरखधाम दर्शन किए. वहां से कार में सवार होकर अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल लौट रहे थे. तभी तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बगही गांव के समीप कार से धुंआ निकलने लगा तो उसने कार का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो शीशा तोड़कर वह कार से कूदकर बाहर निकला और पत्नी को भी कार से निकालने प्रयास लगा. तभी कार में भीषण आग लग गई और वह अपनी पत्नी को नही बचा सका.
उसके आंखों के सामने ही पत्नी जिंदा जलकर मर गई और व चिल्लाते रह गया. वहीं इस घटना की सूचना पर पहुंची तरैया पुलिस फायर ब्रिगेड को सूचित किया. सूचना पर पहुंची अग्निशामक यंत्र द्वारा आज बुझाया गया.तब तक कार जलकर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुका था और उसमें सवार महिला जल चुकी थी. जिसके पास महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.