भीषण गर्मी शुरू होते ही महादलित बस्ती में नल जल योजना फेल ; मचा पानी के लिए हाहाकार

भीषण गर्मी शुरू होते ही महादलित बस्ती में नल जल योजना फेल ; मचा पानी के लिए हाहाकार

CHHAPRA DESK – भीषण गर्मी का महीना चल रहा है. ऐसी स्थिति में जल के बिना जीवन संभव नहीं है. फिर भी जिला के मशरक नगर पंचायत के वार्ड – 15 महादलित टोला कतालपुर में नल जल योजना फेल हैं. महादलित टोला के ग्रामीण‌ महिलाओं ने बताया कि पूर्व के पंचायत के वार्ड सदस्य के द्वारा नल की जल योजना के तहत बस्ती में प्रत्येक घर नल का जल का पाइप सप्लाई किया गया था, बस्ती के लोगों को लगभग 2 से 3 साल पहले नल का जल प्राप्त हो भी रहा था लेकिन अब इस योजना का लाभ बस्ती वाले लोगों को प्राप्त नहीं हो रहा है.

विगत कुछ वर्ष पहले नल की जल सप्लाई के मुख्य पाइप को किसी के द्वारा कनेक्शन अवरूद्ध कर दिया गया है या यह कहें कि पाईप सप्लाई कनेक्शन काट दिया गया है. बस्ती के बीचो-बीच एक सरकारी चापाकल भी है जो आए दिन खराब होते रहता है. किसी तरह ग्रामीणों के द्वारा इसका मरम्मत करवा कर पानी प्राप्त किया जाता. मशरक नगर पंचायत के पूर्व उप मुख्य पार्षद प्रत्यासी मीरा सिंह ने बताया कि इस बस्ती में जल की समस्या बहुत ही गम्भीर समस्या है.

प्रत्येक मनुष्य के जीवन में जल का बहुत ही महत्व हैं यह कहना बिल्कुल सही है कि जल ही जीवन है, फिर भी मशरक नगर पंचायत अंतर्गत विभागीय लापरवाही के कारण महादलित बस्ती के लोग जल से वंचित है. इन बस्ती वालों की समस्या को मैं विभागीय अधिकारी तक पहुंचा कर समस्या का समाधान करवाने की पहल करूंगी.

Loading

56
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़