भोज के दौरान मा’री दो गो’ली ; दो व्यक्ति की हो गई मौ’त

भोज के दौरान मा’री दो गो’ली ; दो व्यक्ति की हो गई मौ’त

ARRAHA DESK – बिहार के आरा जिला के सहार थाना अंतर्गत गोडीहा गांव में एक भंडारा के भोज के दौरान विवाद के बाद एक युवक ने दो गोली चला दी. उस दौरान बगल के एक व्यक्ति को भी गोली लग गई. जिससे दोनों व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि भंडारा के कार्यक्रम में लल्लू प्रसाद यादव खाना खा रहे थे. उसी बीच उनका अपने पड़ोसी से चल रही दुश्मनी को लेकर विवाद हो गया. तब पड़ोसी के भांजा बृजेश कुमार ने उनपर दो गोली चला दी.

इसमें एक गोली लल्लू प्रसाद यादव के सिर में लग गई तथा दूसरी गोली बगल में खाना खा रहे कृष्णा महतो को लग गई, जिसमें प्राथमिक जानकारी के अनुसार दोनों की मृत्यु हो चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत पहुंच गई तथा अन्य सीनियर पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ले रहे हैं.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़