भोज खाने गई ना’बालिक बच्ची के साथ दु’ष्कर्म ; शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस

भोज खाने गई ना’बालिक बच्ची के साथ दु’ष्कर्म ; शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है जहां भोज खाने गई एक नाबालिक बच्ची के साथ पड़ोस के एक मनचले युवक के द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना के बाद बनियापुर थाना पुलिस जांच में जुट गई है. वही नाबालिक बच्ची से पूछताछ के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसका मेडिकल टेस्ट और अन्य जांच कराया गया है. फिलहाल सभी की निगाहें अब मेडिकल रिपोर्ट पर टिकी हुई है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त नाबालिक बच्ची घर वालों के साथ भोज खाने के लिए गांव में गई थी.

 

वहां से एक मनचले युवक के द्वारा नाबालिक को बहला फुसलाकर खेत में ले जाया गया, जहां उस नाबालिक के साथ दुष्कर्म किये जाने की बात बताई जा रही है. वहीं इस घटना की जानकरी मिलने पर नाबालिक के परिवार वालों द्वारा इसकी सूचना बनियापुर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिक से पूछताछ के बाद उसे मेडिकल टेस्ट के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां उसका जांच किया गया है अब सबकी निगाहें मेडिकल रिपोर्ट पर टिकी हुई है. वहीं पुलिस इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. हालांकि इस मामले में बनियापुर थाना अध्यक्ष के द्वारा कुछ भी बताने से परहेज किया गया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़