CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत सेमरिया गांव स्थित एक घर में भोजन पकाने के दौरान गैस सिलेंडर का पाइप फट गया. जिसके कारण आग लग गई और देखते ही देखते वहां कमरे में मां के साथ बैठी 9 माह की मुस्कान झुलस गई. जिसके कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत बच्ची जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत सेमरिया गांव निवासी अशिगीत चौधरी की 9 माह की पुत्री मुस्कान कुमारी उर्फ देविका कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज संध्या पहर घर में गैस चूल्हे पर भोजन पक रहा था.
उसी बीच गैस सिलेंडर का पाइप फट गया और आग लग गई. उस दौरान भोजन पका रही बच्ची की मां वहां से भाग कर कमरे से निकल गई. वही घर के बाहर मौजूद उसका पति बचाने के लिए घर में गया और बच्ची को बाहर निकाला. जिसके बाद झुलसी अवस्था में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वही बच्ची को बचाने के क्रम में उसके पिता भी आंशिक रूप से झुलस गये, जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया गया. बच्ची की मौत के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. उसी क्रम में सदर अस्पताल में मौजूद पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा कर रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसके परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है.