CHHAPRA DESK –सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया जहाज घाट गांव में भोजन पकाने के क्रम में गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लगने से एक महिला झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला रिविलगंज थाना क्षेत्र के पहिया ढाला सिमरिया जहाज घाट निवासी सूरज साह की 23 वर्षीय पत्नी रूपा देवी बताई जाती है. गंभीर स्थिति में उसे आनन-फानन में उठाकर छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.
छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान पीड़ित महिला ने बताया कि वह गैस सिलेंडर का रेगुलेटर ऑन कर जैसे ही माचिस लगाई अचानक कमरे में आग लग गई. जिसके कारण वह झुलस गई है. वहीं उसकी सास व परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह गैस पर खाना बनाने जारही थी. माचिस जलाते ही अचानक सिलेंडर के रेगुलेटर में आग पकड़ लिया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इस संदर्भ में चिकित्सक ने बताया कि महिला लगभग 90% से ज्यादा जल चुकी है.
हालांकि प्रारंभिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया है. वहीं परिजनों ने बताया कि रूपा की शादी को लेकर वे लोग काफी उत्साहित थे. बेटी की शादी के साथ बेटा की भी शादी किये थे और उसे एक बच्ची भी है. इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर हाल-बेहाल है. बता दें कि गर्मी के कारण भी आग बहुत तेजी से फैल गया, जिसके कारण उस महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है.