AURANGABAD DESK – बिहार के औरंगाबाद स्थित दाउदनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पर उनके फैंस ने ही हमला बोल दिया. फैंस 18 घंटे देर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने को लेकर आक्रोशित थे. उस दौरान बीच-बचाव के क्रम में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है. हालांकि अक्षरा सिंह पूरी तरह सुरक्षित रहीं. बताया जा रहा है कि भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को औरंगाबाद के दाउदनगर में आज दोपहड़ एक शोरूम का उद्घाटन करना था. लेकिन कोहरे के कारण फ्लाइट लेट होने की वजह से वह दोपहर की जगह देर शाम दाउदनगर पहुंची थीं. उनके देर से आने की वजह से फैंस काफी गुस्सा हो गए थे.
वह जैसे ही स्पॉट पर पहुंचीं, तो सेल्फी लेने वालों की होड़ लग गई और उन्होंने एक्ट्रेस को घेर लिया था. ऐसे में अक्षरा को देखकर भीड़ बेकाबू हो गई थी. लोगों को कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा था. इस भीड़भाड़ में कुछ फैंस को चोट भी लग गई. चोट लगने से वह गुस्सा हो गए थे. उसी दौरान धक्का-मुक्की में चोट खाए लोगों ने ही अक्षरा सिंह पर हमला बोल दिया और एक्ट्रेस अक्षरा पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने घेरे में लेकर अक्षरा को सुरक्षित बचा लिया, जिससे उन्हें चोट नहीं लगी. अक्षरा को सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया. हालांकि अक्षरा सिंह को बचाने के दौरान एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. पत्थर लगने से उसका सिर फट गया. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए दाउदनगर के सरकारी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वर्ष 2022 में भी अक्षरा सिंह पर हुआ था हमला
विदित हो कि अक्षरा सिंह पर वर्ष 2022 में भी एक बड़ा हमला हुआ था. उस समय वह महाराष्ट्र के बदलापुर महोत्सव में हिस्सा लेने गई थीं. वहां भी उन पर पत्थर बरसाए गए थे. उस घटना में भी अक्षरा सिंह बाल-बाल बची थीं.