
CHHAPRA DESK – भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की 138वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव कुतुब पुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी विशेष रूप से पहुंचे।इस अवसर पर सुरक्षा के काफी चाक चौबद व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर भिखारी ठाकुर के स्मृति स्थल पर आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम राज्यपाल के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद राज्यपाल ने लोक कवि भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि जब हम स्वतंत्र हुए थे तो 17% साक्षरता की दर थी और हमें इस कारण हम अपनी स्वतंत्रता कायम रख पाएंगे.

हमारे देहातो में आज भी इस तरह के लोग मिल जाते है जो पढ़े लिखे नहीं है लेकिन ज्ञान की बातों की जानकारी उनको होती है. हमारी परम्परा में साहित्य को कई रूपों में प्रस्तुत किया गया है. उन्होंने कहा कि जो चीज़ हमें परमात्मा के पास ले जाती है वह साहित्य है. वहीं लोक कलाकारों ने भिखारी ठाकुर के प्रसिद्ध नाटक खबर गबर घिचोर का मंचन भी किया गया. इसके बाद राज्यपाल ने सभी कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाया तो लोगों ने लोग कभी भिखारी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की. जिसपर उन्होंने कहा कि आप इस बारे में लिखापड़ी करिए, मेरे से जितना संभव होगा हम उतना पूरा प्रयास करेंगे.

उसके बाद वहां राजपाल भिखारी ठाकुर के पैतृक आवास पर भी गए और उन्होंने आवास के अंदर जाकर पूरी स्थिति का आकलन किया और कहा कि आज मेरी जानकारी में यह चीज आया है मैं अब इसके लिए लगातार प्रयास करूंगा. आज आज के कार्यक्रम में सारण जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्रा देवी, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, गड़खा के विधायक सुरेंद्र राम, सारण डीआईजी निलेश कुमार, प्रभारी जिलाधिकारी सह नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे, एसएसपी सारण डॉ कुमार आशीष सहित जिले के कई आला अधिकारी और गण मान्य अतिथि उपस्थित थे. इसके पहले भिखारी ठाकुर चौक पर प्रभारी जिलाधिकारी और अन्य लोगों के द्वारा भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

![]()

