CHHAPRA DESK – सारण में घूसखोरी इस कदर चरम पर है कि एक महीने के अंतराल पर दूसरी बार पटना से छपरा पहुंची निगरानी विभाग की टीम ने एक किरानी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस बार मामला भू-अर्जन कार्यालय से सामने आया है, जहां एक किरानी को ₹30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने में निगरानी विभाग ने सफलता हासिल किया है. गिरफ्तार कर्मी छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित भगवान बाजार मोहल्ला निवासी आकाश मुकुंद बताया जा रहा है, जो कि कोर्ट से बाहर समाहरणालय परिसर स्थित सुधा मिल्क पार्लर के समीप 30 हजार की रिश्वत ले रहा था.

उसी समय निगरानी विभाग ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसकी सूचना आग की तरफ फैल गई और भू-अर्जन विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस संबंध में निगरानी विभाग के डीएसपी पवन कुमार ने हलचल न्यूज़ को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छपरा भू-अर्जन कार्यालय के किरानी आकाश मुकुंद के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है. जिसको लेकर उनके द्वारा जाल बिछाया गया और वह किरानी ₹30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है.

इन्होंने की थी शिकायत
इस मामले में सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंद चक निवासी हर्षवर्धन सिंह के द्वारा निगरानी विभाग को शिकायत की गई थी. जिसमें उनके द्वारा बताया गया था कि सरकार के द्वारा उनके अधिग्रहित जमीन का कुछ मुआवजा भुगतान हो गया था और 16 लाख रुपए बाकी था. जिसका 2% कमीशन आकाश मुकुंद मांग किया था और नहीं देने पर उसके द्वारा 2 महीने से दौराया जा रहा था, जिसको लेकर उसके द्वारा इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की गई थी और 30 हजार रुपए उसके द्वारा दिया गया तभी निगरानी विभाग में उसे कर लिया.

जून में नगर निगम की किरानी की हुई थी गिरफ्तारी
बताते चलें कि बीते 10 जून को भी छपरा नगर निगम के किरानी सूर्य मोहन को ₹60 हजार की रिश्वत लेते हुए निगरानी विभाग ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. उस दौरान नगर निगम के सेवानिवृत्त सफाई निरीक्षक राजनाथ राय के द्वारा निगरानी विभाग को शिकायत की गई थी कि उनका पेंशन और सेवानिवृत्ति का लाभ देने का कागजी कार्रवाई पूरी करने को लेकर ₹1 लाख 20 हजार पर मामला तय हुआ है. जिसकी पहली किस्त ₹60000 उनके द्वारा दिए जाने के साथ ही निगरानी विभाग में उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

![]()

