भू सर्वे व स्मार्ट मीटर के स्थगन को ले किसान सभा ने प्रदर्शन कर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

भू सर्वे व स्मार्ट मीटर के स्थगन को ले किसान सभा ने प्रदर्शन कर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

CHHAPRA DESK –  बिहार राज्य किसान सभा के आह्वान पर मढ़ौरा किसान सभा ने प्रखंड कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. उनके समर्थन में भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह भी अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन में उपस्थित थे. प्रदर्शनकारी शिल्हौरी काॅलेज के सामने एकत्र हुए और झंडा बैनर के साथ जुलूस की शक्ल में नारे लगाते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जुलूस का नेतृत्व किसान सभा के जिला संयोजक भरत राय और रामबाबू सिंह कर रहे थे.भू सर्वे और स्मार्ट मीटर स्थगन से संबंधित सात सूत्री मांगो का स्मार पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को हस्तगत कराया और सकारात्मक आश्वासन के बाद वार्ता समाप्त हुई.

 

इसके पूर्व प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए रामबाबू सिंह ने कहा कि जमीन संबंधी लंबित मामलों के निष्पादन के बाद ही भूमि सर्वे लागू होना चाहिए. स्मार्ट मीटर जनविरोधी है और इससे बिजली कंपनियों को फायदा होने वाला है. ओल्हनपुर पैक्स में सदस्यता संबंधी अनियमितता को समाप्त कर सदस्य बनाया जाय. जितनी जल्द हो सके प्रशासन दयालपुर के भूमिहीनों को अविलंब आवासीय जमीन उपलब्ध कराया जाय. इस अवसर पर मोहन प्रसाद, संजय सिंह, चमचम महतो, रजाक हुसैन भी उपस्थित थे.

Loading

42
E-paper