भूमि विवाद के साथ कुत्ते का विवाद ऐसा गहराया कि पीटकर हो गई दलित युवक की हत्या ; जांच में जुटी पुलिस

भूमि विवाद के साथ कुत्ते का विवाद ऐसा गहराया कि पीटकर हो गई दलित युवक की हत्या ; जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK –   सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर गांव में बीते दिन मारपीट की घटना में जख्मी दलित युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव निवासी स्व मरई मांझी का 27 वर्षीय पुत्र विश्वकर्मा मांझी बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भूमि विवाद के साथ कुत्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत पटना में उपचार के दौरान हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें एक पक्ष से विश्वकर्मा मांझी, उपेंद्र मांझी, अशर्फी मांझी, सरोज मांझी, शंभू माझी, रेणु देवी, फुलझड़ी कुंवर जख्मी हो गए थे.

सभी का इलाज गड़खा सीएससी में किया गया था. उस मामले में फुलझड़ी कुंवर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि वह लोग कुत्ता पाले हैं, जिसे देखकर आरोपियों ने जाति सूचक गालियां देते हुए लाठी, डंडे, रॉड और कट्टा से हमला कर दिया था. उस दौरान घटना में विश्वकर्मा मांझी का सिर फट गया था. जिसके बाद गड़खा सीएससी में इलाज के बाद उसे छपरा एवं पटना रेफर किया गया था. जहां पटना इलाज के क्रम में विश्वकर्मा मांझी की मौत हो गई.

मौत के बाद शव जैसे ही घर पहुंचा परिजन और ग्रामीणों में कोहराम मच गया. घटना के बाद लोगों में आक्रोश भी है. वहीं दूसरे पक्ष के नवल किशोर तिवारी की पत्नी बिंदा देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा 12 लोगों को आरोपी बनाते हुए पूर्व के जमीनी विवाद तथा नशे में धुत्त होकर लाठी डंडे व रॉड से मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं बीडीसी मिथिलेश मांझी ने कहा कि दलित के साथ काफी शोषण हुआ ह, परंतु पुलिस इतने दिन बीतने के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं कर रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़