भूमि विवाद को ले हिंसक झड़प में चले लाठी-डंडे व तीर, तलवार ; एक की गला काटकर हत्या

भूमि विवाद को ले हिंसक झड़प में चले लाठी-डंडे व तीर, तलवार ; एक की गला काटकर हत्या

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिले में अपराधी बेलगाम हो चले हैं. जब जहां चाहे संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जब तक पुलिस एक हत्या मामले का उद्भेदन करती है तब तक दूसरी हत्या की घटना को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां भूमि विवाद को लेकर धारदार हथियार से मारकर एक व्यवसायी की हत्या किए जाने के बात ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हत्यारे को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. जिसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. उस दलौरान लाठी-डंडे के बाद तीर और तलवार भी चले. तलवार से गला का रेतकर जहां एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. वहीं एक व्यक्ति को तीर भी लगा है जिसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है.

मृत व्यक्ति की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के सूतिहार गांव निवासी 50 वर्षीय शिवपूजन साह के रूप में की गई है. वही तीर लगने से गंभीर स्थिति में रेफर व्यक्ति मृतक के 45 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार बताए गए हैं जिनका उपचार फिलहाल पटना में चल रहा है. वहीं धारदार हथियार से मारकर व्यवसायी शिवपूजन साह की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर सूतिहार निवासी सागर साह के 50 वर्षीय अर्जुन प्रसाद को भी सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है. बताते चलें कि डेरनी थाना क्षेत्र के सूतिहार गांव में भूमि विवाद को लेकर आज सुबह हिंसा भड़क उठी. गले पर तलवार के वार से जहां शिवपूजन साह की मौत मौके पर हो गई. वही तीर लगने से गंभीर स्थिति में अर्जुन प्रसाद को पटना रेफर किया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिवपूजन साह और विपक्षी पक्ष के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उसी विवाद को लेकर बीती रात अचानक हिंसक झड़प हो गया. हमलावरों ने शिवपूजन साह पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे उनका गला कट गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. उसी दौरान एक अन्य व्यक्ति को तीर मारकर घायल कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही डेरनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़