भूमि विवाद को लेकर बदमाशों ने युवक पर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, जख्मी ; केस उठाने की दी धमकी

भूमि विवाद को लेकर बदमाशों ने युवक पर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, जख्मी ; केस उठाने की दी धमकी

 

CHHAPRA DESK –    छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत कचहरी से गुरहट्टी जाने वाले रास्ते में बदमाशों ने एक युवक को घेर कर उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया जिसके बाद वह चीखते-चिल्लाते भागा और सूचना के बाद घर वालों के द्वारा उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जख्मी युवक शहर के नगर थाना अंतर्गत राहत रोड, इमामगंज मोहल्ला निवासी मोहम्मद निजाम का 34 वर्षीय पुत्र नसीम बताया गया है. मामला भूमि विवाद का बतलाया जा रहा है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान नसीम ने बताया कि वह वह अपने वकील से मिलने गया था और रात्रि में वापस कचहरी के पीछे के रास्ते गुरहट्टी होकर आ रहा था. उसी बीच पीछे से कुछ लोग पहुंचे और उसके साथ मारपीट करते हुए उसके उपर चाकू से वार कर दिया और भागते समय केस उठाने की धमकी भी दी. वह उनमें से किसी को पहचानता नहीं है.

Add

भूमि विवाद में 14 सितंबर को दर्ज हो चुका है एक मामला

इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नसीम का अपने मोहल्ले के जमील उर्फ पिलर से भूमि विवाद चल रहा है. जिसको लेकर उनके बीच मारपीट होती रही है और उसी क्रम में बीते 14 सितंबर को जलील सहित आधा दर्जन लोगों के द्वारा उसे रोक कर मारपीट की गई थी. जिसको लेकर उसके द्वारा नगर थाने में कांड संख्या 541/25 दर्ज भी कराया गया था. जख्मी के द्वारा बताया गया कि उसी विवाद को लेकर आज उन लोगों के द्वारा उसके ऊपर चाकू से हमला करवाया गया है.

Loading

167
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़