भूमि विवाद को ले दो पक्ष हुए आमने-सामने ; चली गोलियां

भूमि विवाद को ले दो पक्ष हुए आमने-सामने ; चली गोलियां

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई. विवाद में एक गुट द्वारा फायरिंग की गई. उस दौरान वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. गोली की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा होने लगे. वहीं सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. बताया जा रहा है कि भूमि विवाद को लेकर उपजा विवाद इतना गरमाया कि एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गयी़. कुछ लोगों का कहना है कि एक पक्ष द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की गयी है. हांलाकि फायरिंग में किसी के हताहत हाने की सूचना नहीं है़.

 

बताया जा रहा है कि दहशत फैलाने को लेकर हवाई फायरिंग ही की गई है. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस जबतक घटनास्थल पर पहुंची दोनों पक्ष भाग निकले. हालांकि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में एडिशनल एसपी रामपुकार सिंह ने कहा कि एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गई है. जांच की जा रही है. वहीं खोखा बरामदगी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने फिलहाल कुछ नहीं बताने से परहेज किया है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़