भूमि विवाद को लेकर युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या ; मचा कोहराम

भूमि विवाद को लेकर युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या ; मचा कोहराम

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी है. मृत युवक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पिपरा बिन टोली, वार्ड नंबर 5 निवासी लक्ष्मण महतो के 35 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार महतो के रूप में हुई है. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं मौके पर पहुंची, जहां थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. वही इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले रखा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Add

घटना के संबंध में मृतक के पिता लक्ष्मण महतो ने बताया कि 16 कट्ठा जमीन को लेकर सत्येंद्र महतो से विवाद चल रहा था और उसी विवाद को लेकर आज उन लोगों के द्वारा अचानक लाठी-डंडे से हमला किया गया है. जिसमें उसके पुत्र की मौके पर मौत हुई है. जबकि, तीन लोग इलाजरत हैं. जख्मी में लक्ष्मण महतो, उनका पुत्र प्रमोद कुमार एवं मृत धर्मेंद्र की पत्नी बेबी देवी शामिल है. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं घायलों का उपचार गोपालगंज सदर अस्पताल में चल रहा है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़