भूमि विवाद में धारदार हथियार से मारकर हत्या ; उपचार के दौरान पटना में हुई मौत

भूमि विवाद में धारदार हथियार से मारकर हत्या ; उपचार के दौरान पटना में हुई मौत

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के नगरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां धारदार हथियार से मारकर एक अधेड़ की हत्या की गई है. जख्मी की मौत पीएमसीएच में उपचार के दौरान हुई है. मृत व्यक्ति जिले के नगरा थाना क्षेत्र के अफौर पूरब टोला निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ राम का 50 वर्षीय पुत्र तेरस राम बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व भूमि विवाद को लेकर तेरस राम का गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था. उस दौरान विपक्ष के लोगों ने उनके पेट पर हंसुआ से वार कर दिया था. जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था और आनंन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया था.

वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत बीती देर रात हो गई. इसके बाद परिजन शव लेकर छपरा पहुंचे, जहां नगरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है. इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि पीएमसीएच में उपचार के दौरान स्थिति में सुधार नहीं होते देख वे लोग उसे लेकर निजी क्लीनिक जा रहे थे, तब तक रास्ते में ही उसकी मौत हुई है.

बताया जा रहा है कि खेत में ही मक्का के बाल तोड़ने के दौरान हल्ला गुल्ला हुआ था. उस वक्त पड़ोस के लोगों ने दोनों को समझा कर शांत कराया. दोनों पक्ष फिर रात में आपस में भिड़ गए. उसी दौरान उसके पेट में हंसुआ घोंपकर जख्मी कर दिया गया था. जहां पटना में उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. वहीं शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि वह मजदूरी कर पत्नी 45 वर्षीय कुलपति देवी, पुत्री 16 वर्षीय पुत्री सबिता कुमारी का भरण पोषण करते थे. उनकी पुत्री सबिता कुमारी ने थाना को दिए आवेदन में तीन लोगो नाजमद किया है. जहां पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया हैं.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़