CHHAPRA DESK – बिहार के आरा से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. मामला आरा जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा स्थित जहुर आईटीआई के पास की है. गोलीबारी की घटना में जख्मी युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि भूमि विवाद में एक युवक को गोली मारी गई है. जख्मी युवक का फिलहाल चिकित्सक की देखरेख में इलाज किया जा रहा है.
जख्मी युवक नगर थाना इलाके के अहिरपुरवा मुहल्ला निवासी 35 वर्षीय दीपनारायण सिंह है, जो आज अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जमीन के सिलसिले में धरहरा की ओर गया हुआ था. उसी बीच बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियार से लैस अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ परिचय कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.
गोलीबारी की घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ परिचय कुमार ने बताया कि गोली लगने से घायल युवक की पहचान हो गयी है, जो नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा निवासी 35 वर्षीय दीपनारायण सिंह है. डीएसपी ने बताया कि पीड़ित अपने एक साथी के साथ जमीन के सिलसिले में बाहर निकला हुआ था. तभी पहले से घात लगाये 3 अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया है. फिलहाल वो खतरे से बाहर है.
डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. वहीं जख्मी युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि युवक को कमर के पास गोली लगी है जो पेट में जाकर फंस गई है. गोली निकालने के लिए युवक का ऑपरेशन किया जा रहा है. ऑपरेशन के बाद उसे ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा.