CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत मानपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर लाठी-डंडे से मारपीट कर दो महिला समेत तीन व्यक्ति को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर स्थान रेफर किया गया, जहां एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं दो महिला का उपचार छपरा अस्पताल में चल रहा है.
गंभीर रूप से जख्मी में जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी हरेंद्र पांडे की 60 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी, 40 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार एवं 38 वर्षीय पुत्रवधू गुड़िया देवी शामिल है. गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को जलालपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों लोगों को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां राजीव कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जबकि उनकी पत्नी गुड़िया देवी और मां निर्मला देवी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में गंभीर रूप से जख्मी राजीव के पिता हरेंद्र पांडे ने बताया कि उनका अपने भाई के साथ पूर्व से भूमि विवाह चल रहा है. उनका भाई छपरा स्थित घर को भी अपने में कब्जे में लेकर उन लोगों को बेदखल कर रहा है. जिसको लेकर उन लोगों के द्वारा हिस्से की मांग की गई थी और उन लोगों ने रॉड और लाठी-डंडा से अचानक उनके घर पर हमला बोल दिया. उस समय घर पर उनकी पत्नी, पुत्र और पुत्रवधू थे.
जिन्हें, मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी किया गया. जिसमें उनके पुत्र राजीव की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. उसे पटना रेफर किया गया है. हालांकि इस घटना के बाद मामूली चोट के साथ उनके विरोधी रविंद्र पांडे की पत्नी गिरिजा देवी एवं पुत्र चंदन पांडे को भी सदर स्थल लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.