CHHAPRA DESK – बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. जब जहां चाहें हत्या लूट और डकैती जैसे संगीन वारदात को लगातार अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनपुरा गांव से सामने आया है. जहां, भूमि विवाद को लेकर 19 वर्षीय एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मृत युवक की पहचान जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव निवासी मोहम्मद समीर के रूप में की गई है. इस घटना के बाद परिवार वाले आनन-फानन में उसे उठाकर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
वहीं सूचना के बाद दरियापुर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहम्मद समीर के घर वालों का दूसरे पक्ष के लोगों के साथ भूमि विवाद का लफड़ा चल रहा था. उसी लफड़े में आज देर संध्या मारपीट हुई थी और रात होते-होते मोहम्मद समीर के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. समाचार प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.