CHHAPRA DESK – सारण जिले के नगरा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर हुई फायरिंग मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि नगरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि खैरा थाना क्षेत्र के अफौर गांव निवासी स्वर्गीय कमल सिंह के पुत्र नागेंद्र सिंह के ऊपर फायरिंग की गई है. इस मामले में पीड़ित नागेंद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.गिरफ्तार अभियुक्तों में नगरा थाना क्षेत्र के अफौर गांव निवासी भुल्लन सिंह एवं शत्रुधन सिंह शामिल हैं. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर भुल्लन सिंह एवं शत्रुधन सिंह द्वारा उनपर लाठी-डंडे से हमला किया एवं कुछ लोगों को बुलाकर जान से मारने के नीयत से 03 राउंड फायरिंग किया गया. जिसके आधार पर खैरा थाना कांड सं0-08/25 बी०एन०एस० एवं आर्म्स एक्ट दर्ज कर उक्त आरोपियों के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाया गया.
छापामारी के क्रम में घटना में संलिप्त उक्त दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में नगरा थाना के अपर थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० जर्नादन प्रजापति, पु०अ०नि० शुचि कुमारी, स०अ०नि० शिवशंकर राय, सि0/222 पुरूषोत्तम राय, सि० धर्मेन्द्र राय, चौ0 6/8 अशोक राय नगरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.