CHHAPRA DESK – सारण जिला अंतर्गत भेल्दी थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की एक घटना में गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति की उपचार के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई. जबकि उनके पुत्र व भाई समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी है, जिनका उपचार चल रहा है. मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसडीह गांव निवासी 63 वर्षीय छोटेलाल सिंह बताए गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव के ही बच्चा सिंह अपने स्वजनों के साथ छोटेलाल सिंह के जमीन को हथियार लाठी-डंडे के बल पर जबरदस्ती कब्जा करना चाह रहे थे.
यह देखकर छोटे लाल सिंह, हरेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, सोनेलाल सिंह, अमरेश कुमार, विकास कुमार यह पूछने के लिए गए कि कोर्ट द्वारा इस जमीन पर उन्हें कब्जा करने का आदेश दिया गया है. वह जमीन संबंधित कागज दिखा ही रहे थे कि बच्चा सिंह अपने स्वजनों के साथ मिलकर इन लोगों के साथ मारपीट करने लगे. वे लोग कुछ समझ पाते तब तक वे लोग लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े. कुछ पल में ही खेत में चारों तरफ खून फैल गया. लाठी-डंडा और धारदार हथियार से गंभीर चोट लगने के कारण सभी लोग खेत में ही गिर गए.
जिसके बाद वह लोग वहां से फरार हो गए. स्थानीय लोग इलाज के लिए सीएचसी गड़खा ले गए, जहां से डॉक्टरों ने सभी को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.वहीं गंभीर अवस्था को देखते हुए छोटे लाल सिंह को पीएमसीएच पटना रेफर किया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं घायल हरेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, सोनेलाल सिंह, अमरेश कुमार, विकास कुमार का इलाज सदर अस्पताल छपरा में किया गया. इस मामले में मृतक के भतीजा अखिलेश कुमार सिंह ने पीएमसीएच में ही फर्द बयान दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि अपर कोर्ट छपरा से लगभग साढ़े तीन बीघा जमीन का डिग्री हो गया था.
इसके बावजूद गांव के ही बच्चा सिंह, पंकज कुमार, विक्की कुमार, कृष्ण भगवान, सतीश कुमार, अभिषेक कुमार, नवल कुमार, निकेश कुमार, शिवाजी सिंह, हरदेव सिंह समय से दो अन्य पिस्टल व धारदार हथियार व लाठी डंडा लेकर उनके खेत पर चढ़ गए थे. जब उन्हें मना करने उनके स्वजन गए तो मारपीट कर घायल कर दिया गया. जहां पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनके बड़े पापा की मौत हो गई है.
339 total views , 1 views today