भू’मि विवाद में मा’रपीट कर एक व्यक्ति की ह’त्या, परिवार में मा’तम

भू’मि विवाद में मा’रपीट कर एक व्यक्ति की ह’त्या, परिवार में मा’तम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत परवेज खान टोला मानपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से मारपीट कर हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृत युवक जिले के खैरा थाना अंतर्गत परवेज खान टोला मानपुर गांव निवासी यूनुस खान का पुत्र अनीश खान बताया गया है. इस सूचना के बाद घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.

लेकिन, रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. घटना के संबंध में मृत व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर उनका झगड़ा चल रहा था. उसी को लेकर आज देर संध्या लाठी-डंडे से पीट कर अनीश खान को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन उनकी मौत हो गई थी. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़