CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट में हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति की मौत पटना में उपचार के दौरान हुई है. जहां परिवार वाले सकते में थे वहीं चोरों ने घर में शादी के लिए रखा सामान चोरी कर लिया. जिसमें नकद एवं आभूषण सहित लाखों का सामान गया है. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के सुंदर गांव निवासी स्व वकील मिंया का 45 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अजीज बताया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है की भूमि विवाद को लेकर उसके पट्टीदारों के द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था.
जिसके बाद उसे मशरक स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और वहां से पीएमसीएच रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान मौत हुई है. जहां शव का पोस्टमार्टम करा बुधवार को गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार ने दल बल के साथ पहुंच मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि वे सपरिवार दिल्ली में रहते हैं. शादी के लिए गांव पहुंचे तों पड़ोसी हकीम मियां समेत अन्य ने भूमि विवाद को लेकर विवाद खड़ा कर दिया.
जिसका विरोध करने पर मारपीट की गयी. मारपीट में उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए. तब उन्हें इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल छपरा और वहां से पटना पीएमसीएच रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. उसने बताया कि ईलाज के दौरान पटना में रहने पर घर में शादी के लिए रखा सामान मकान का करकट तोड़ चोरी कर ली गई है. जिसमें एक लाख नकद, डेढ़ लाख का गहना और शादी का सामान, बर्तन और अन्य सामान शामिल हैं.