CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुर्दाहा गांव में भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों के द्वारा ही एक महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. उस महिला की मौत पटना में उपचार के दौरान हुई है. मृत महिला जिले के मांझी थाना क्षेत्र के गुर्दाहा गांव निवासी रामदहिन महतो की 48 वर्षीय पत्नी उमरावती देवी बताई गई है. इस घटना के संबंध में मृत महिला के पति रामदहिन महतो ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर उसके भाइयों ने ही एक सप्ताह पूर्व उसकी पत्नी को अकेला पाकर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी थी.
जिसके बाद वे लोग आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल लाए थे, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था. लेकिन, उन लोगों के द्वारा पटना के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार कराया जा रहा था, जहां आज उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. वही इस घटना के बाद में वे लोग शव को लेकर छपरा पहुंचे, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.