CHHAPRA DESK – सारण में दिन की शुरुआत जहां एक हत्या से हुई है. वहीं दोपहर होते-होते अपराधियों ने बीच बाजार एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद अपराधी बाइक से फरार हो गये और लोग देखते रह गए. घटना सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत सिंगही गांव की है, जहां स्थानीय निवासी अक्षयवर पांडे के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार पांडे उर्फ गोलू पांडे को गोली लगी है. इस घटना के संबंध में जख्मी के साथ मौजूद उसके मित्र ने बताया कि वह दोनों सिंगही बाजार स्थित एक कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे.
तभी एक बाइक से दो युवक वहां पहुंचे और गोलू के ऊपर गोली चलानी शुरू कर दी. उस दौरान एक गोली गोलू के गले में लगी. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर अर्जुन कुमार ने बताया कि गोलू पांडे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है.
उसके गले और कंधे से नीचे दो गोल जख्म के निशान बने हुए हैं. एक्स-रे रिपोर्ट में गोली नहीं पाया गया है. गोली गले के चीरते हुए निकल चुकी है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि गोलू गांव में घूम-घूम कर पूजा पाठ करता है. गले में गोली लगने के कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसके कारण उसका बयान दर्ज नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है कि किस वजह से गोली मारी गई है.