CHHAPRA DESK – छपरा शहर में बीच सड़क पर विशाल पेड़ों का गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. आज तीसरी घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार मोहल्ला स्थित डोमपराव के समीप हुई. जहां, विशालकाय पेड़ अचानक पर गिर पड़ा. जिसके कारण उसमें कई वाहन दब गये. वहीं अफरातफरी मच गई. हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. फिर भी, पेड़ की चपेट में आने से दो छात्र समेत तीन लोग घायल हुए हैं. जिसमें गंभीर स्थिति में एक व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है.
जबकि दो का उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया गया है. गंभीर रूप से घायलों में छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत काशी बाजार मोहल्ला निवासी विक्रम का 60 वर्षीय पुत्र नाटे एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी दुर्गा महतो का 18 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार एवं संजय महतो का 16 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार शामिल हैं. दोनों छात्र फिलहाल भगवान बाजार थाना अंतर्गत मिरचईया टोला में अपने रिश्तेदारी में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि दोनों छात्र सारण लाइब्रेरी से पढ़कर लौट रहे थे. उसी बीच अचानक गिरे विशाल पेड़ की चपेट में आ गए. वहीं इस घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसके बाद वाहनों को रास्ता बदलकर जाना पड़ा. हालांकि समाचार प्रेषण तक रात के समय भी पेड़ को सड़क मार्ग से हटाया नहीं जा सका था.
तीन से चार विद्युत पोल भी ध्वस्त होने से चरमराई मोहल्ले की विद्युत व्यवस्था
विशाल पेड़ के बीच सड़क पर गिरने के कारण उधर सड़क किनारे लगे तीन से चार विद्युत पोल टूट कर बीच सड़क पर आ गिरे. हालांकि संयोग अच्छा रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वही तीन से चार पोल के टूटकर गिरने के कारण उस मोहल्ले की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. हालांकि विभाग के द्वारा सूचना मिलते ही उस क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई. फिलहाल उस क्षेत्र की बिजली बाधित है और तीन से चार पोल के टूटने के कारण पूरी रात उस क्षेत्र के मोहल्ले वासियों को अंधेरे में ही रहना पड़ेगा.