CHHAPRA DESK – छपरा शहर के जिला स्कूल के समीप अचानक एक पेड़ टूटकर बीच सड़क पर गिर गया. जिसमें दबकर एक टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल टोटो चालक शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के धर्मनाथ मंदिर मोहल्ला निवासी दिलीप प्रसाद का पुत्र कुणाल कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टोटो मालखाना चौक से गुजर रहा था कि तभी पेड़ का आधा हिस्सा टूटकर उसके ऊपर पर गिर गया. जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया, जहां चिकित्सक के द्वारा घायल का सीटी स्कैन कराया गया.
वहीं रिपोर्ट के आधार पर इलाज जारी था. वहीं पेड़ गिरने के बाद आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को छोड़कर वहां से भागने लगे. गनीमत रहा कि पेड़ का हिस्सा बिजली के तार पर टकरा कर गिरा, अगर बिजली का तार टूट कर गिरता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहर्रम को लेकर पुलिस की ड्यूटी भी वहां लगाई गई थी लेकिन कुछ ही मिनट पहले वहां से पदाधिकारी इधर-उधर हुए थे. साथ ही घटना होने के बाद लगभग घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा.
इसी बीच सदर अस्पताल से निकलकर पटना इलाज के लिए जाने वाले एंबुलेंस भी जाम में फंसे और मरीज कराहते नजर आए. विदित हो कि एक माह के अंदर छपरा थाना चौक मार्ग पर पेड़ टूटकर गिरने की यह दूसरी घटना घटित हुई है. इससे पहले भी डाक बंगला चौराहा के समीप पेड़ के टूट कर गिर जाने के कारण दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उस दौरान करीब 4 से 5 घंटे तक आवागमन बाधित रहा था.