Big Breaking : छपरा में जहरीली शराब पीने से मौतों की संख्या हुई पांच ; बढ़ सकती है मौतों की संख्या ; मचा कोहराम

Big Breaking : छपरा में जहरीली शराब पीने से मौतों की संख्या हुई पांच ; बढ़ सकती है मौतों की संख्या ; मचा कोहराम

CHHAPRA DESK छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मौतों की संख्या बढ़कर पांच तक पहुंच गई है. चार व्यक्ति की मौत जहां गांव में ही हो गई है. वहीं एक व्यक्ति की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में हुई है. जहरीली शराब पीने से मृत एक व्यक्ति की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी वकील सिंह का पुत्र संजय सिंह मशरक थाना क्षेत्र निवासी यदु सिंह का पुत्र कुणाल कुमार, गणेश राम का पुत्र हरेंद्र राम, विचेंद्र राम एवं इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी विजेंद्र कुमार सिन्हा का 38 वर्षीय पुत्र अमित रंजन शामिल हैं.

जिसमें अमित की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार कज क्रम में हुई है. इस घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई वहीं जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं मढौरा डीएसपी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में लगे हुए हैं. अमित रंजन के छपरा सदर अस्पताल में उपचार चलने की सूचना के बाद जिला पुलिस बल छपरा सदर अस्पताल पहुंचा, जहां उपचार के क्रम में अमित रंजन की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, ताकि उसके मौत के कारणों की जानकारी हो सके. जहां तक परिजन मौत का कारण शराब पीना बतला रहे हैं. वहीं प्रशासन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़