CHHAPRA DESK – सारण जिले से एक सनसनीखेत खबर सामने आ रही है, जहां बीए की एक छात्रा की चाकू गोद कर हत्या की गई है. उसका शव गांव स्थित खेत में संदिग्ध अवस्था में पाया गया है. जिसके कारण चर्चा का बाजार गर्म है. मृत छात्रा की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव निवासी सोमनाथ सिंह की 20 वर्षीय पुत्री जुली कुमारी के रूप में की गई है. उसका शव गांव स्थित खेत से संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. घटनास्थल से एक बेडशीट और चाकू भी बरामद किया गया है.
जिसके कारण ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उसके साथ कुछ गलत भी किया गया है. हालांकि घटना उसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी. फिलहाल गांव में चर्चा का बाजार गर्म है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
29 फरवरी को जाना था तिलक और 4 मार्च को होनी थी शादी
घर में तिलक समारोह और शादी की जोर-जोर से तैयारी चल रही थी. लेकिन, किसी को क्या पता था कि शादी से पहले उनकी खुशी को नजर लग जाएगी. मृत छात्रा के पिता सोमनाथ सिंह ने बताया कि बेटी की शादी उन्होंने तय कर दी थी. 29 फरवरी को तिलक जाना था और 4 मार्च को जुली की शादी थी. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. आज वह किसी कार्य से घर से बाहर निकली लेकिन घर नहीं लौटी तो खोजबीन की जा रही थी. तभी उन्हें पता चला कि घर के गांव स्थित खेत में उसका शव पड़ा हुआ है. गले में चाकू घोंपकर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल उन्हें यह जानकारी नहीं है कि उसकी हत्या की गई है, क्योंकि उनका और उनके परिवार का किसी से कोई दुश्मनी नहीं रहा है.