CHHAPRA DESK – सारण जिला के खैरा थाना क्षेत्र से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शौच करने गए एक युवक को अपराधी ने गोली मार दी है. जिसके बाद परिवार वालों के द्वारा उसे आननफानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गोली लगने से जख्मी युवक जिले के खैरा थाना क्षेत्र के पटेरागढ़ गांव निवासी देवानंद साह का 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार साह बताया गया है. घटना उस समय हुई जब वह सुबह में खेत में शौच करने के बाद वापस घर की तरफ लौट रहा था.
उस बीच गांव स्थित देवी मंदिर के समीप ही एक अपराधी द्वारा उसे गोली मारे जाने की बात सामने आई है. जख्मी हालत में उसे पटना रेफर किया गया है. रेफर जाने के दौरान जख्मी संतोष की मां ने बताया कि गांव के ही परशुराम पांडे के द्वारा उनसे रंगदारी की मांग की जा रही थी और नहीं देने पर उसके द्वारा उनके पुत्र को गोली मारी गई है. वहीं उन्होंने बताया कि वह पहले भी एक हत्या को अंजाम दे चुका है. जिसके बाद वह काफी मनशोख हो चुका है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
अपराध की दुनिया में अभी भी है दबदबा
बता दें कि परशुराम तिवारी पांडे का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उसके द्वारा पूर्व में तुजारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पप्पू सिंह की गोली मारकर हत्या की गई थी. वैसे उसके खिलाफ अनेक आपराधिक मामले अलग-अलग स्थान में दर्ज है बताया जा रहा है कि 55 वर्ष की उम्र पार करने के बाद भी वह नियमित व्यायाम कर अपने आप को फिट रखे हुए हैं और उसके डर के कारण गांव के स्टैंड का ठेका भी उसके सिवा कोई और नहीं लेता है.
बेटा पुलिस विभाग में है डीएसपी रैंक पर
अपराधी परशुराम पांडे का पुत्र पुलिस विभाग में ही है और सूत्रों की माने तो वह फिलहाल डीएसपी रैंक पर है. बेटे को डीएसपी बनाने के बाद भी वह आज तक अपराध की दुनिया से अलग नहीं हो सका है. आज भी वह पूरे क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं. अब पुलिस के लिए चुनौती होगी कि वह कितनी जल्दी उसे गिरफ्तार करती है.