Big Breaking : छपरा पुलिस लाइन के समीप शराब माफियाओं ने पुलिस पर बोला हमला : पथराव पर भागने के क्रम में में पकड़े गए तीन पुलिसकर्मियों को पीटा

Big Breaking : छपरा पुलिस लाइन के समीप शराब माफियाओं ने पुलिस पर बोला हमला : पथराव पर भागने के क्रम में में पकड़े गए तीन पुलिसकर्मियों को पीटा

CHHAPRA DESK – छपरा में शराब माफियाओं ने पुलिस लाइन के समीप पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया. अचानक हमले के कारण पुलिसकर्मी घबरा गए और भागने लगे. उस दौरान पथराव में जहां पुलिस वाहन का शीशा टूट गया, वहीं शराब माफियाओं ने बांस और डंडे से पकड़े गये तीन पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी. अंततः पुलिस को वहां से बचकर भागना पड़ गया. यह घटना पुलिस लाइन के सामने की घटना है.

इस घटना के बाद नगर थानाध्यक्ष दल बल के साथ वहां पहुंचे लेकिन तब तक पूरे मोहल्ले के पुरुष घर छोड़कर फरार हो गए थे. छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत पुलिस लाइन, तेलपा मोहल्ले में हुई इस घटना ने प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है. वही शराब माफियाओं के इस दुस्साहस और उनके हौसले का भी अंदाजा लगाया जा सकता है, जोकि शराब का धंधा करने के बावजूद पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं और वह भी पुलिस लाइन के सामने.

घटना के संबंध में बताया था कि पुलिस लाइन के सामने तेलपा मोहल्ले में शराब बिक्री की सूचना के बाद नगर थाना पुलिस के द्वारा वहां शनिवार की रात्रि छापेमारी की गई. छापेमारी करने गई पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी उग्र हो गए और पुलिस पर हमला बोल दिया. जिसके बाद छापेमारी करने गए पुलिसकर्मी पीछे हट गये. उस दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस पर पथराव कर पुलिस वाहन के शीशे तोड़ डाले. उस क्रम में नगर थाना के एसआई संजय कुमार सिंह, चंद्रदेव सिंह एवं थाना वाहन के चालक सिपाही शिव कुमार राय को शराब माफियाओं ने घेर लिया तथा डंडे और बांस से उनके ऊपर हमला बोल दिया.

उस दौरान गंभीर रूप से जख्मी हुए तीन पुलिसकर्मियों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार के द्वारा तीनों का इलाज के उपरांत उनका एक्सरे कराया गया. समाचार प्रेषण तक उनका एक्स-रे किए जाने के कारण विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. वहीं इस घटना के बाद नगर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर छापेमारी कर रही है लेकिन किसी शराब कारोबार ही गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Loading

30
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़