बिहार : अररिया का पुल ढहने के बाद अब किशनगंज में कनकई नदी पर बना पुल धंसा

बिहार : अररिया का पुल ढहने के बाद अब किशनगंज में कनकई नदी पर बना पुल धंसा

KISHANGANJ DESK – बिहार में पुल के गिरने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला किशनगंज जिले से सामने आया है, जहां कनकई नदी पर बना पुल पानी का दवाब नही झेल पाया और पुल का दो पिलर नदी में धंस गया. जिसके कारण पुल गिरा तो नहीं लेकिन क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस पुल पर हल्के वाहन अभी भी चल रहे हैं जो कि खतरे को दावत दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुल का पिलर नदी के तेज बहाव के कारण लगभग डेढ़ फीट दब गया.

बताते चले की जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डूबाडांगी गांव के समीप से होकर बहने वाली कनकई नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से नदी में बने पुल का पिलर धंस चुका है.पुल बहादुरगंज और दिघलबैंक प्रखंड को जोड़ता है. पुल का पिलर धंसने से हजारों की आबादी प्रभावित हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बैरिकेडिंग कि व्यवस्था करवाकर वाहनों के आवाजाही को तत्काल बंद करवाया गया है.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पुल का निर्माण करीब 6 वर्ष पूर्व किया गया था. जहां कनकई नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पुल का पाया धंस गया.वहीं मौके पर पथ निर्माण विभाग की टीम ने भी पहुंच कर जांच किया है. बता दें कि एक सप्ताह पहले ही बिहार के अऱरिया में उद्घाटन से पहले ही 12 करोड़ का पुल ढह गया. अररिया के सिकटी प्रखंड क्षेत्र में बकरा नदी के पड़रिया घाट पर बने पुल के दो पिलर ध्वस्त हो गये, वहीं एक धंस गया.

इसके बाद पुल ध्वस्त हो गया था. उस पुल का निर्माण बिहार सरकार के ग्रामीण विकास नहीं बल्कि ग्रामीण कार्य मंत्रालय ने कराया था, लेकिन पुल उद्घाटन के पहले ही ढ़ह गया. वहीं उस मामले में सरकार ने अब तक दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है और ठंकेदार को काली सूची में डाल दिया है.

Loading

67
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़