बिहार एसटीएफ एवं सारण पुलिस ने ₹50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी को छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार ; सारण और सिवान की पुलिस लगी थी पीछे

बिहार एसटीएफ एवं सारण पुलिस ने ₹50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी को छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार ; सारण और सिवान की पुलिस लगी थी पीछे

CHHAPRA DESK – बिहार एसटीएफ एवं सारण पुलिस ने ₹50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है. जिसके पीछे छपरा और सिवान की पुलिस लगी हुई थी. लगातार फरार चलने के कारण सारण में उसके खिलाफ ₹50000 का इनाम घोषित किया गया था. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि बिहार एसटीएफ एवं सारण जिले के रसूलपुर थाना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात चंदन सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

जो कि सिवान जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डिब्बी गांव निवासी हैं. उसकी गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिला अंतर्गत मोहननगर थाना क्षेत्र के हरी नगर वार्ड न०-59 मोहल्ला स्थित अपने घर मकान संख्या 03/558 में छुपकर रह रहा था. उक्त अपराधी को रसूलपुर थाना कांड संख्या-171/23 में गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध पूर्व से हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है. उसके खिलाफ सर्वाधिक मामले सिवान जिला के दुरौंधा थाना क्षेत्र में दर्ज है. एसपी ने बताया कि बिहार एसटीएफ एवं रसूलपुर थाना पुलिस को इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़