PATNA DESK – लखीसराय की पिपरिया थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पिपरिया थाना पुलिस ने वलीपुर गांव में छापेमारी कर कुख्यात माधव कुमार को गिरफ्तार किया है। साथ ही माधव कुमार के घर से चार देशी कट्टा, 4 मैगजीन, 21 जिंदा कारतूस, लैपटॉप, 715 बोतल विदेशी शराब और मोबाइल भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी माधव कुमार से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी में जुटी है. इस संबंध में SDPO शिवम कुमार ने बताया कि एसपी पंकज कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों की धर-पकड़, शराब और हथियार बरामदगी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इसी कड़ी में कांड संख्या 48/24 के फरार अभियुक्त माधव कुमार अलीपुर गांव में है, इसकी सूचना मिली सूचना मिलते ही पिपरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार और QRT की टीम ने छापेमारी कर कुख्यात माधव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि माधव ने पूछताछ में बताया कि बेगूसराय और खगड़िया से यह हथियार मंगवाकर हथियार तस्करी और शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर कर रहा है. फिलहाल माधव की निशानदेही पर अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.