बिहार के इन 11 आईपीएस अधिकारियों की बढ़ेगी मुश्‍किलें ; जाने क्या है मामला ?

बिहार के इन 11 आईपीएस अधिकारियों की बढ़ेगी मुश्‍किलें ; जाने क्या है मामला ?

PATNA DESK – बिहार कैडर के 11 आइपीएस अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है, क्योंकि उन अधिकारियों के द्वारा तय समय सीमा के अंदर अपनी अचल संपत्ति का ऑनलाइन ब्योरा नहीं दिया है. इन 11 आईपीएस अधिकारियों में एडीजी से लेकर एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं. गृह विभाग ने सभी आइपीएस अधिकारियों से वर्ष 2023 की वार्षिक अचल संपत्ति की विवरणी 31 जनवरी, 2024 तक ऑनलाइन समर्पित करने का अनुरोध किया था. लेकिन उन अधिकारियों के द्वारा अभी तक अपने अचल संपत्ति का ब्यौरा ऑनलाइन नहीं किया जा सका है.

11 आईपीएस अधिकारियों में यह हैं शामिल

तय समय सीमा के अंदर अपनी अचल संपत्ति का ऑनलाइन ब्योरा नहीं देने वालों में आइपीएस अधिकारियों में पारसनाथ, पंकज कुमार राज, सुबोध कुमार विश्वास, आदित्य कुमार, राजीव रंजन-एक, मो सैफुर रहमान, विद्या सागर, मनीष कुमार, कोटा किरण कुमार, हरिशंकर कुमार और मदन कुमार आनंद शामिल हैं.

अचल संपत्ति का ब्‍यौरा देने का निर्देश

गृह विभाग ने पांच फरवरी को डीजीपी को लिखे पत्र में कहा है कि विभाग की ओर से 18 दिसंबर, 09 जनवरी और 23 जनवरी को पत्र लिखकर वार्षिक अचल संपत्ति की विवरणी स्पैरो सिस्टम में ऑनलाइन समर्पित करने को कहा था. लेकिन उक्त 11 आइपीएस अधिकारियों ने अब तक वार्षिक अचल संपत्ति का विवरण समर्पित नहीं किया है.

अब ऐसे आइपीएस अधिकारियों की वर्ष 2024 के पूरे वर्ष निगरानी रखी जाएगी. हालांकि गृह विभाग ने एक बार फिर डीजीपी को अपने स्तर से सूची में अंकित 11 पदाधिकारियों को विषय की गंभीरता और महत्ता से अवगत कराते हुए वर्ष 2023 की वार्षिक अचल संपत्ति आनलाइन समर्पित करने का निर्देश देने का आग्रह किया है.

Loading

54
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़