CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी के बाद गांजा और स्मैक की बिक्री ने भी जोर पकड़ लिया है, जो कि सर्व सुलभ हो गया है. ऐसे में सारण पुलिस के द्वारा होली पर्व को देखते हुए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में एक सप्ताह में दूसरी बार गांजा की बड़ी खेप बरामद किया है. इस बार जिले के मशरक थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान मशरक थानान्तर्गत बंगरा स्थित बालाजी हार्डवेयर के सामने सड़क के पास एक बोलेरो से ले जा रहे कुल- 49 किलोग्राम गांजा को बरामद किया गया है.
उस क्रम मे चालक बोलेरो छोड़कर भागने में सफल हो गया. इस संबंध में मशरक थाना कांड सं0-146/24 दर्ज कर उक्त कांड में संलिप्त फरार कारोबारियों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में मशरक थाना अध्यक्ष एवं थाना पुलिस के अन्य जवान शामिल थे. वहीं बीते दिन जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत सकड्ड़ी भारती टोला गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 41 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था.
जिसमें जलालपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सकड्डी भारती टोला गांव निवासी हरेंद्र कुमार भारती के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसके घर से करीब 41 किलोग्राम गांजा बरामद किया था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. पुलिस अभी उस मामले में अन्य कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर ही रही है तब तक मशरक थाना क्षेत्र में भी गंजा की बड़ी खेप पुलिस ने बोलेरो गाड़ी के साथ बरामद किया है.