बिहार के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मिलेगा नया संबल : LNJPIT छपरा में 25 जुलाई को होगा बिहार आइडिया फेस्टिवल

बिहार के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मिलेगा नया संबल : LNJPIT छपरा में 25 जुलाई को होगा बिहार आइडिया फेस्टिवल

CHHAPRA DESK –  बिहार में स्टार्टअप और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक और सार्थक कदम उठाते हुए लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान (LNJPIT), छपरा में आगामी 25 जुलाई को बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन बिहार सरकार के उद्योग विभाग और जिला उद्योग केंद्र, सारण के सहयोग से संपन्न होगा.Bयह फेस्टिवल पूरे राज्य में चल रहे “बिहार आइडिया फेस्टिवल अभियान” का अभिन्न हिस्सा है, जिसके तहत बिहार के 38 जिलों से 10,000 से अधिक व्यावसायिक और नवाचार आधारित विचारों (बिजनेस आइडिया) को आमंत्रित किया जा रहा है. सारण जिला से 500 नवाचार आधारित विचारों को प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभी तक 291 लोगों ने अपने अपने बिज़नेस आईडिया को लेकर अपना निबंधन कराया है.
LNJPIT छपरा में आयोजित यह कार्यक्रम इस अभियान की सारण ज़िले में प्रमुख कड़ी है.

Add

युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्गों पर विशेष ध्यान

इस पहल का उद्देश्य बिहार के युवा वर्ग, महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति समुदायों में छिपी हुई उद्यमशीलता क्षमता को सामने लाना है. चुने गए विचारों को न केवल विशेषज्ञों से मार्गदर्शन मिलेगा, बल्कि उन्हें ₹10 लाख तक की ब्याज मुक्त वित्तीय सहायता, मेंटरिंग, प्रशिक्षण और सरकारी योजनाओं से जोड़ने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा. जिसमें ₹10 लाख तक की सीड फंडिंग के लिए सीधे प्रवेश का अवसर तथा ₹3 लाख मूल्य के एक्सेलेरेशन प्रोग्राम में चयन की संभावना रहेगी.

उद्योग विभाग द्वारा संचालित iSEED पाठ्यक्रम में नामांकन (यदि पात्रता हो)
विषय विशेषज्ञों एवं उद्योग दिग्गजों से व्यक्तिगत मेंटरशिप

सरकारी योजनाओं और स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़ने का मार्ग
डिजिटल पोर्टल और QR कोड के माध्यम से आइडिया सबमिशन सुविधा


जिलाधिकारी ने इंजीनियरिंग कॉलेज के वर्त्तमान छात्रों के साथ साथ पूर्ववर्ती छात्रों को भी इसमें शामिल करने हेतु पहल करने को कहा. सभी पॉलीटेक्निक कॉलेज, आईटीआई संस्थान, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रों, नवाचार बिज़नेस आईडिया वाली जीविका दीदियों, कृषि के क्षेत्र में नवाचारी एग्रीटेक आईडिया वाले किसानों को भी इस फेस्टिवल से जोड़ने के लिये सभी संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया.
बैठक में LNJPIT के प्राचार्य डॉ० मिथलेश कुमार सिंह, स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर, विभिन्न पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रतिनिधि, आईटीआई संस्थानों के प्रतिनिधि, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, डीपीएम जीविका, प्रबंधक DRCC, शिक्षा विभाग के डीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़