बिहार के तीन मजदरों की बेंगलुरु में चाकू गोदकर हत्या ; मुख्य आरोपी फरार, दो गिरफ्तार

बिहार के तीन मजदरों की बेंगलुरु में चाकू गोदकर हत्या ; मुख्य आरोपी फरार, दो गिरफ्तार

 

GOPALGANJ DESK –  बिहार के गोपालगंज जिले के तीन मजदरों की बेंगलुरु के सरजापुर इलाके में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. यह वारदात बीती रात तब हुई जब सभी युवक नये बन रहे अपार्टमेंट में होली की पार्टी कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है. वहीं परिजनों ने पुलिस से शवों को गोपालगंज लाने की गुहार लगाई है. मृत युवकों की पहचान गोपालगंज निवासी 21 वर्षीय राधेश्याम यादव, 20 वर्षीय अंशु राम और 22 वर्षीय दीपू कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल बीरबल यादव का इलाज जारी है. ये सभी हाल ही में दो मार्च को रोजगार की तलाश में बेंगलुरु गए थे और पाइप फिटिंग और लेबर का काम कर रहे थे.

 

Add

दूसरे की बहन के साथ फोन पर बात करने पर मामला गहराया

पार्टी के दौरान एक युवक ने कथित रूप से आरोपी की बहन का फोन उठा लिया. जिससे गुस्से में आकर मुख्य आरोपी सोनू राम और उसके साथियों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सूचना पर बेंगलुरु पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

लेकिन, इस हत्या का मुख्य साजिशकर्ता पिठौरी गांव निवासी सोनू राम फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. इस घटना के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है. सूचना मिलने के बाद परिजनों ने थावे थाने में पहुंचकर प्रशासन से शवों को जल्द से जल्द बिहार लाने की मांग की है. संभावना जताई जा रही है कि आज तीनों शव गोपालगंज पहुंचाया जा सकता हैं. एक साथ तीन युवकों की हत्या से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.

 

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़