NALANDA DESK – बिहार पुलिस अकादमी में शुक्रवार को प्रशिक्षु डीएसपी के 65वीं बैच के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के डीजीपी आईपीएस आर एस भट्टी समारोह में शामिल हुए. दीक्षांत समारोह के दौरान डीजीपी ने कहा कि ईमानदारी और सत्यनिष्ठा पुलिसिंग की बुनियाद है. अगर यह नहीं तो बाकी सब कुछ बेमानी है. पुलिस की नौकरी 24 घंटे की नौकरी है. इसमें पुलिस को अपने फिटनेस पर भी विशेष ध्यान देना रहता है. जिससे कि वह फिट रहे और 24 घंटे तक कार्य भी कर सके. क्योंकि आम लोगों को पुलिस से काफी उम्मीदें रहती है. काम इमानदारी पूर्वक करें, जिससे कि आपकी साख और लोगों में विश्वास बची रहे. उक्त पासिंग परेड के दौरान एक से बढ़कर एक कर्तव्य प्रशिक्षु डीएसपी के द्वारा किए गए.

![]()

