CHHAPRA DESK – आसन्न बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत मद्य निषेध के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सीमावर्ती राज्य के पड़ोसी जिला के साथ बेहतर समन्वय के क्रम में आज उत्तर प्रदेश के बलिया जिला तथा बिहार राज्य के सारण, भोजपुर, सिवान तथा बक्सर जिला के साथ समन्वय बैठक बलिया जिला में आहुत की गई. जिसमें बलिया जिला आबकारी पदाधिकारी विजय कुमार शुक्ला, सारण सहायक आयुक्त केशव झा, भोजपुर सहायक आयुक्त उत्पाद रजनीश कुमार, बक्सर अधीक्षक मदनिषेध अशरफ जमाल तथा सिवान अधीक्षक मद्य निषेध गणेश चंद्रा एवं संबंधित जिलों के आबकारी निरीक्षक भी मौजूद रहे.
उक्त समन्वय बैठक में जिलों द्वारा संयुक्त छापेमारी, आसूचनाओं के ससमय आदान-प्रदान के साथ सीमा के नजदीक उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के अनुज्ञप्त शराब दुकानों के बिक्री पर निगरानी हेतु सहमति बनी.
उल्लेखनीय है कि माह मई में भी एक समन्वय बैठक सभी पदाधिकारी के साथ भोजपुर जिला में आयोजित की गई थी.
इस प्रकार नियमित समन्वय बैठकों केआयोजन द्वारा रणनीति बना कर अवैध शराब के तस्करी पर प्रभावी अंकुश हेतु कार्य किया जा रहा है.