ARRAH DESK – बिहार में अपराधी पूरी तरह बे लगाम हो चुके हैं. जब चाहे हत्या, लूट जैसी संगीन घटनाओं को दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के आरा से सामने आया है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दरोगा के भाई की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. मृत युवक भोजपुर जिला अंतर्गत आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र स्थित तिलक नगर मुहल्ला निवासी रिटायर्ड आर्मी जवान राम कुमार सिंह का 23 वर्षीय पुत्र अमन सिंह बताया गया है. उसका भाई झारखंड पुलिस में दारोगा के पद पर कार्यरत है. इस मामले में सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है.
इस घटना के संबंध में मृतक के भाई संजय सिंह ने बताया कि उसका भाई शाम करीब 4 बजे के आसपास घर से निकला था. उसके बाद उसका कुछ अता-पता नहीं चला और रात को अचानक फोन आया कि आपके भाई को जगदेवनगर मुहल्ले में 4 से 5 की संख्या में मौजूद लड़कों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हम लोगों को कुछ पता नहीं है कि गोली किसने और क्यों मारी है. वहीं सदर एसडीपीओ चंद्र प्रकाश ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर पुलिस पहुंची. मामला वर्चस्व से जुड़ा हुआ है.
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. दोनों पक्ष के लड़के अपराधी किस्म के है. जिनकी पहचान भी कर ली गई और पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. वहीं इस घटना को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कुछ अपराधी प्रवृति के लड़कों का नाम पता चला है जो कि पहले साथ में रहते थे. परंतु किसी बात को लेकर हाल में आपस में विवाद हुआ था. जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.