बिहार में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनाएं : पीएम मोदी

बिहार में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनाएं : पीएम मोदी

 

CHHAPRA DESK –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छपरा में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की बिहार में जंगल राज को नहीं आने देना है. इसके लिए एनडीए गठबंधन को जिताना होगा. उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा. जंगल राज की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में बहू बेटियां सुरक्षित नहीं थी. यहां तक की एक आईएएस अधिकारी की पत्नी से भी बलात्कार की घटना हुई थी. जिसकी रिपोर्ट उन्होंने दर्ज कराई थी और राज्यपाल तथा उन लोग से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. क्या आप लोग इस जंगल राज को लाना चाहते हैं ? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में पलायन की समस्या बहुत बड़ी है और पंजाब के मुख्यमंत्री भरी सभा में बिहारी को पंजाब में नहीं घुसने की बात करते हैं. जबकि, कांग्रेस की एक बड़ी नेत्री उसका समर्थन करती हैं और ताली बजती हैं.

उन्होंने कहा कि आज मढ़ौरा में जंगलराज के शासन में सारी फैक्ट्रियां बंद हो गई और विश्व प्रसिद्ध मॉटन चॉकलेट की फैक्ट्री बंद हो गई. जबकि, एनडीए की सरकार ने वहां पर डीजल इंजन का कारखाना लगाया और यहां ही नहीं विदेश में भी यह डीजल इंजन ट्रेनों को खींच रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि 500 सालों के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनाकर तैयार हुआ है लेकिन कांग्रेस और राजद सरकार को इस पर भी आपत्ति है. आज तक कोई कांग्रेसी या राजद का व्यक्ति उस मंदिर का दर्शन करने नहीं गया है. जबकि वहां करोड़ों लोग रोज दर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही मोदी ने कहा कि बिहार में कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गई है और बिहार के युवाओं को अब यहां से पलायन करने की जरूरत नहीं होगी.

यहीं पर कई सारी फैक्ट्रियां लगेगी, इस पर काम चल रहा है लेकिन आप लोग ऐसी कोई गलती नहीं करेगा कि फिर से यूपीए की सरकार बन जाए और 5 साल आप लोगों को पछताना पड़े. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में कई बार मंच से मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे और प्रधानमंत्री ने एक बार हाथ उठाकर कहां कि आप लोग के नारे के बीच हमारी आवाज फीकी पड़ जा रही है उन्होंने कहा कि हमारे सभी साथियों को जिताएं और बिहार में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनाएं. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत बाबा हरिहरनाथ, मां अंबिका भवानी का नाम लेकर शुरू किया. उन्होंने डॉ राजेंद्र प्रसाद और लोकनायक जयप्रकाश नारायण को भी याद किया.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति