CHHAPRA DESK – बिहार में बिजली फिर महंगी हो सकती है. जिसको लेकर आज बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने समाहरणालय सभागार में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा खुदरा बिजली दर निर्धारण हेतु समर्पित याचिका पर निर्णय लेने से पूर्व जनसुनवाई की गई. जिसके बाद आयोग द्वारा विद्युत टैरिफ पर सहमति बनाई जाएगी. वैसे कयास लगाया जा रहा है कि बिहार में बिजली की दरें फिर महंगी हो सकती है. जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के विद्युत दर (Tariff) निर्धारण पर आम नागरिकों एवं हितकारों द्वारा सुझाव/आपत्ति / मंतव्य समर्पित किया गया.
इस जन सुनवाई में प्राप्त सुझावों पर सम्यक विचार के उपरांत आयोग द्वारा निर्णय पारित किया जायेगा. इस जनसुनवाई में विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी, सदस्य ए०के० सिन्हा, पी०एस० यादव के साथ आयोग के अन्य पदाधिकारी, नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के पदाधिकारी, विद्युत अधीक्षण अभियंता (वाणिज्य) जंयत दूबे, मुख्य अभियंता (वाणिज्य) जे०के० भानू, विद्युत अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता (पूर्वी) मदन कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता (पश्चिमी) धीरज कुमार सिन्हा तथा अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.